*पुल एवं सड़क जैसे बड़े आधारभूत निर्माण कार्य के प्रस्ताव एवं प्राक्कलन अविलंब भेजे- श्री चौधरी*
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी की अध्यक्षता में आज विभागीय बजट तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यतः छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा डीएमएफ के तहत किये जाने वाले निर्माण कार्यों पर फोकस किया गया था। इस संबंध में वित्त मंत्री का कहना था कि क्षेत्र के आवश्यकता अनुरूप जनहित में जरूरी बड़ी परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजे। बाकि छोटी सड़कों, छोटी पुल जैसे निर्माण कार्य डीएमएफ से कराया जाए। बैठक में इसके अलावा जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर, में सेटअप अतिरिक्त पोटाकेबिन, जिले में जल जीवन मिशन क्रियान्वयन एवं सिंचाई के अलावा जिले के प्रस्तावित अन्य निर्माण कार्य की भी गहन समीक्षा हुई। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा बचेली, भांसी, गुमडा में अतिरिक्त पोटाकेबिन की स्वीकृति के लिए भी वित्त मंत्री को अवगत कराया। बैठक के अंत में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला दंतेवाड़ा की प्रगति के लिए जी जान से जुटे क्योंकि वर्तमान में राज्य शासन की प्रभावी कार्यवाही के चलते क्षेत्र में व्याप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियां थम सी गई है और विकास का नया दौर प्रारंभ हुआ है। जिले से अपने विगत वर्षों का लगाव का उल्लेख करते हुए कहा कि दन्तेवाड़ा जिला सदैव प्राथमिकता में रहा है यहां आने से एक प्रसन्नता का अन�