वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी पहुंचे एजुकेशन सिटी जावंगा,विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों से किया भेंट एवं बच्चों को दिया धन्यवाद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 19, 2024

वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी पहुंचे एजुकेशन सिटी जावंगा,विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों से किया भेंट एवं बच्चों को दिया धन्यवाद

 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा, बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक उपरांत 19 नवम्बर 2024 को वित्त मंत्री


ओमप्रकाश चौधरी अपने दंतेवाड़ा प्रवास पर एजुकेशन सिटी जावंगा पहुंचे। जहाँ उन्होंने एजुकेशन सिटी जावंगा के विभिन्न संस्थाओं कन्या शिक्षा परिसर, आस्था विद्या मंदिर, सक्षम, कन्या हायर सेकेण्डरी गीदम एवं केजीबीव्ही का अवलोकन किया।जैसे ही वित्त मंत्री के पहुंचने की खबर एजुकेशन सिटी को मिली तो सभी संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ उठी, सभी संस्थाओं ने मंत्री के स्वागत की तैयारी करने लगे। विदित हो कि एजुकेशन सिटी के निर्माण अवधि में तत्कालीन कलेक्टर रहे ओम प्रकाश चौधरी ने एजुकेशन सिटी जावंगा के कल्पना को मूर्त रूप दिया और अपनी दूरगामी सोच से एजुकेशन सिटी को संवारा था।

अपने पहले प्रवास पर पहुंचे वित्त मंत्री ने सर्वप्रथम कन्या शिक्षा परिसर पहुंचकर संस्था को देखा इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा किया, इस दौरान बच्चों  ने मंत्री श्री चौधरी के समक्ष शिक्षकों की मांग के साथ कम्प्यूटर सेट, स्पोर्ट्स ड्रेस, टाटा मैजिक वाहन, कला मंच एवं नर्सिंग कॉलेज की मांग रखी इसके साथ ही श्री चौधरी ने आस्था विद्या मंदिर में बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा कर संस्था का अवलोकन किया। इसके पश्चात वे कन्या हायर सेकेण्डरी गीदम पहुंचे जहां विद्यार्थियों ने वित्त मंत्री से डोम निर्माण, कम्प्यूटर सेट एवं कला मंच की मांग रखी। ’’सक्षम विद्यालय’’ पहुंचकर वित्त मंत्री ने दिव्यांग बच्चों से उनका हाल जाना और उनसे बात की इस दौरान बच्चों ने मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी और कुछ बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया जि

Post Bottom Ad

ad inner footer