बसना -नगर में स्थित समलेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। जिसके बाद इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल तत्काल मंदिर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। मंदिर में हुई इस तरह से चोरी की घटना पर विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और पुलिस को मामले की जाँच कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने कहा।
इस दौरान मंदिर में जांच के लिए पिथौरा थाना प्रभारी, एसडीओपी, भंवरपुर चौकी प्रभारी सहित बसना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद थी।
बताया गया कि बीती रात मंदिर के पीछे गेट से घुसकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। जहाँ मंदिर के अंदर माँ समलेश्वरी के गर्भगृह में प्रवेश कर आरोपी ने माँ के सिर से उनका मुकुट चुराया, फिर वहीं रखी अलमारी में से चाबी निकालकर दान पेटी से रुपये भी चुरा लिए। इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थित शनि देव का भी मुकुट चुरा लिया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी मंदिर में 3 बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक चोर नही पकड़ा जा सका है। लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास मंडी एवं गार्डन में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। जिनके वजह से इस तरह की घटना होने की आशंका रहती है। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने मौके में निरीक्षण करते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने कहा। साथ ही उन्होंने नगर में स्थित सभी मंदिर के लिए जल्द से जल्द सीसीटीवी लगाने की बात कही ताकि मंदिरों को चोर अथवा असामाजिक तत्वों से दूर रखा जा सके।
गौर करने वाली बात यह है कि बसना में लगातार चोरी की घटनायें आम हो गई इससे पुलिस की निष्क्रियता स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पीछे साईं कालोनी में चार घरों का ताला टूटा। पिछले वर्ष नवम्बर माह 17 शटर को तोड़ कर चोरी हो गई। बसना पुलिस की कार्यप्रणाली से बसना शहर के अलावा क्षेत्र की आम जनता भारी नाराजगी देखी जा रही है।