जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा जिले में दिन दहाड़े सेमर पेड़ पर चल है रही आरा मशीन । वन माफिया बेखौफ होकर सेमर पेड़ काट रहे हैं,पेड़ों की कटाई की वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी तक नहीं है।
मामला जिले के गीदम विकासखंड के मड़से एवं कटुलनार क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित सेमर के पेड़ों पर दिन दहाड़े लौंहडीगुड़ा क्षेत्र के मजदूरों के द्वारा सेमर पेड़ की कटाई की गई है।
कटाई कार्य के लिए बकायदा सेमर के पेड़ों की मार्किंग की गई थी।पेड़ कटाई का कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि मार्किंग की गई पेड़ो की भी कटाई की जायेगी।
इस संदर्भ में रेंजर गयादिन वर्मा ने बताया कि पेड़ों की कटाई के लिए किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई है ,यदि बिना परमिशन पेड़ की कटाई की जाएगी थी कार्रवाई की जाएगी।
मामले मे एसडीएम विवेक चंद्रा ने बताया की किसी भी प्रकार की अनुमति पेड़ों को नहीं दी गई है क्यों काटा जा रहा है किसके द्वारा काटा जा रहा है इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।इस सन्दर्भ में गीदम तहसीलदार को निर्देशित किया गया है,वह मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।
बता दें कि उक्त पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड बनाने में किया जाता है दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में सेमर के पेड़ काफी संख्या में मौजूद है ऐसे में इन पेड़ो पर प्लाईवुड बनाने वाले लोगों की नजर गड़ी हुई है।