सरायपाली - विधायक चातुरी नंद ने जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।
जन चौपाल में कसलबा के दिव्यांग लेखापाल ने विधायक नंद से ट्राइसाइकिल के बैटरी हेतु आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया जिस पर संवेदशीलता दिखाते हुए विधायक नंद ने बैटरी हेतु मौके पर ही आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
विधायक नंद को जन चौपाल में ग्राम गिधामुडा के नरगी चौहान ने जमीन विवाद के संबंध में अपनी समस्या सुनाई जिस पर विधायक नंद ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम और सरपंच को दूरभाष पर चर्चा कर समाधान के लिए निर्देशित किया। इसी तरह ग्राम देवलभाटा की ललित नंद ने जमीन बंटवारा के संबंध में अपनी व्यथा सुनाई जिस पर विधायक नंद ने एसडीएम से उसके जल्द निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक नंद से नवरंगपुर के वृद्ध शंकर ने विगत 7 माह से रुके हुए वृद्धा पेंशन दिलाने का आग्रह किया जिस पर विधायक नंद ने पेंशन जैसे संवेदनशील कार्य पर लचर व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जनपद पंचायत सरायपाली के सीईओ को जल्द पेंशन राशि के भुगतान के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम खपरीडीह की शुभ्रा ने पीएम आवास की प्रथम किस्त में ही टॉप लेबल तक घर बनाए जाने की शिकायत की जिस पर जनपद सीईओ को दूसरी किश्त की राशि जल्द जारी करने के निर्देश दिया।
जन चौपाल में ग्राम जोगनीपाली के जनपद सदस्य और ग्रामीण भी अपनी समस्या सुनाने आए और जल जीवन मिशन के तहत रुके काम शुरू करने का आग्रह किया जिस पर विधायक नंद ने पी एच ई के एसडीओ को जल्द काम पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसी तरह बिछिया के आश्रित ग्राम के ग्रामीणों ने भी जल मिशन के रुके काम को पूर्ण करने का अनुरोध किया जिस पर विधायक नंद ने जल्द काम पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक चातुरी नंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में राजस्व के पेंडिंग मामले सर्वाधिक है जिसके निराकरण के लिए जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं राजस्व मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए है उसके बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने विधायक जन चौपाल को आमजन के बेहतर रिस्पांस मिलने की बात कही।
बता दें कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विधायक जन चौपाल की शुरुआवत पिछले सोमवार से की है। विधायक की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।