जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं शासन प्रशासन द्वारा आज तक उनकी उनकी मांगों को लेकर कोई भी आश्वासन नहीं मिलने से उग्र रूप से रैली निकाल कर जोर शोर से नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए शासन प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए मुख्य द्वार पर बैठ गए और और शासन प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते रहे। दोपहर बाद रैली द्वारा पूरे दंतेवाड़ा नगर का भ्रमण कर भीख मांगते हुए अपने समर्थन में लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।दंतेवाड़ा सहित पूरे राज्य में नगरी निकाय कर्मचारी हड़ताल पर 11 दिन से बैठे हुए हैं जिससे पानी सहित सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चर मरा गई है।
अब देखना लाजिमी होगा कि शासन प्रशासन कब तलक इनकी मांगों को पूरा करता है और आम जनता को कब तक मूलभुत सुविधा मिल पाती है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट