जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 लाख ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण...
आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के बयानार एरिया कमेटी में जनमिलिशिया कमांडर के पद था सक्रिय...
आत्मसमर्पित माओवादी वर्ष 2020 से नक्सली संगठन में शामिल होकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना आईईडी लगाकर विस्फोट एवं आगजनी करने जैसी बड़ी घटनाओं में था शामिल...
डीव्हीसीएम महेश मांडवी जो ग्राम थुलथुली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारा गया के कहने पर आत्मसमर्पित माओवादी ने ग्राम कुर्सीगबहार में रहकर फटाका फोड़कर माओवादियों को दिया था सूचना...
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 206 ईनामी सहित कुल 884 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट