बसना - 14 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है। इसी कड़ी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बसना, पिरदा शाखा अंतर्गत उपार्जन केन्द्र जगदीशपुर, रसोड़ा में धान खरीदी कार्य का पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 14 नवंबर को धान खरीदी का शुभारंभ बसंत साव,अमित साहू अध्यक्ष सहकारी समिति रसोड़ा, रोशन प्रधान अध्यक्ष सहकारी समिति जगदीशपुर,अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में जगदीशपुर , रसोड़ा धान उपार्जन केन्द्र में खरीदी कर शुभारंभ किया गया। जगदीशपुर , रसोड़ा में उपस्थित अतिथियों एवं किसानों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा पाठ कर धान खरीदी की शुरुआत की गई। जगदीशपुर धान खरीदी केन्द्र में किसान बनमाली, चन्द्रमणि,हनुक, रसा नाग, त्रिविक्रम, कौशल्या एवं रसोड़ा धान उपार्जन केन्द्र में महादेव,बलमती सामल,मधु बंजारा, लक्ष्मी देवी,राम गोविंद,पंकजनी, भगवती, लक्ष्मण भोई, बासुदेव आदि ने धान बेचा।उक्त अवसर पर भूषण प्रधान अध्यक्ष,समिति प्रभारी जगदीशपुर कुशाग्र प्रधान, राजू साहू, श्यामा प्रधान, शशिभूषण बारीक,सुबोध प्रधान, रसोड़ा समिति प्रभारी प्रकाश प्रधान,नीलाम्बर,निर्मल साहू किसान उपेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष, सहकारी समिति के कर्मचारी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।