धान बिचौलियों में भारी हड़कंप बसना में नव पदस्थ एस डी एम के द्वारा अवैध धान भंडारण को लेकर की जा रही लगातार कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 16, 2024

धान बिचौलियों में भारी हड़कंप बसना में नव पदस्थ एस डी एम के द्वारा अवैध धान भंडारण को लेकर की जा रही लगातार कार्रवाई

 


 

* 879 कट्टा धान जब्त कर बिचौलियों को भेजा जेल 


बसना -बसना में नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में विगत दिनों देर रात बसना क्षेत्र के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे  क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए  कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्रवाई किया गया। सूत्रों के हवाले अधिकारियों को सूचना मिला था कि अंकोरी के विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे बगैर दस्तावेज के अवैध रूप से धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात् राजस्व की  टीम ने  छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु उन लोगों ने धान के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।

इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्रवाई कर जब्त किया गया था। परंतु कार्रवाई के पश्चात जाँच मे गए अधिकारियो के साथ विशाल गजेंद्र द्वारा बदसलुकी और दुर्व्यवहार किया गया साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई। जांच टीम के द्वारा बदसलूकी किया जाना गजेन्द्र को महंगा पड़ गया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  मनोज खांडे द्वारा कार्रवाई करते हुए विशाल गजेंद्र को जेल भेजा गया।


  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार सख्ती से कार्रवाई  की जा रही है।और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई किये जाने के दौरान अनुविभागीय अधिकारी  मनोज खांडे,तहसीलदार ममता ठाकुर , खाद्य निरीक्षक , मंडी उपनिरीक्षक,पटवारी उपस्थित रहे।

  गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जब्त किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer