बसना . मारवाड़ी युवा मंच बसना द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से कैलीपर्स शिविर का आयोजन किया गया.मरीजों का पंजीयन प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ हुआ. शिविर का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा बसना अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ.एन.के. अग्रवाल अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर से पधार रहे श्री मदन मोहन अग्रवाल जी , श्री रमेश जालान सरसीवा , मारवाड़ी युवा मंच बसना के प्रथम अध्यक्ष भाई रितेश अग्रवाल जी , मारवाड़ी युवा मंच बसना के आधार स्तंभ श्री राजेश अग्रवाल जी (पौंसरा) एवम अन्य सम्माननीय अग्रबंधुओं की उपस्तिथि में अग्रकुल प्रणेता भगवान अग्रसेन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हे माल्यार्पण कर किया गया.
मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किये कैलिपर्स शिविर में 120 लोगो की जांच की गई जिसमे
हाथ 09
घुटने के नीचे पैर 34
घुटने से ऊपर पैर 19
कैलिपर्स 08
स्पोर्टिग कैलिपर्स 05
बैसाखी 12
स्टीक 08
श्रवण यंत्र हेतु 05 मरीजों का सेलेक्शन हुआ , इसके अलावा 07 लोगो को मारवाड़ी युवा मंच बसना द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किया गयामंच संचालन राजकुमार गोलू अग्रवाल
अध्यक्ष भावेश अग्रवाल , सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल , नीरज अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल उपाध्यक्ष सुनील कंसल , सौरभ अग्रवाल , महेश अग्रवाल , संदीप अग्रवाल (पिंटू) ,शंकर अग्रवाल (शिक्षक )सांवर अग्रवाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे