सुपर किंग्स बंसुला के तत्वावधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 3, 2024

सुपर किंग्स बंसुला के तत्वावधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न



बसना - सुपर किंग्स बंसुला के तत्वावधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।

  समारोह के मुख्य अतिथि जन्मजय साव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बसुंला सहित टिकेश्वर साहू , ब्रजेश साहू  गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

   बता दें कि सुपर किंग्स बंसुला के तत्वावधान में दिनांक 27/10/2024 से 01/11/2024 तक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। बसना सरायपाली क्षेत्र विभिन्न टीमों प्रतियोगिता में भाग लिया। टुर्नामेंट के अंतिम दिन फायनल मैच सुपर किंग्स बंसुला और अंतरझोला क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। अंतरझोला की टीम ने फाइनल मैच में टास जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सुपर किंग्स बंसुला के द्वारा 162 रनों के लक्ष्य के सामने अंतरझोला की टीम ने मात्र 78 रन में ही आल आउट हो गये। बंसुला सुपर किंग्स ने 84 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया और विजेता होने का गौरव हासिल किया वहीं अंतरझोला की टीम उप विजेता रही। तीसरे स्थान पर अंतरला और चतुर्थ स्थान पर बसना की टीम रही।हर्ष पटेल ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गेंद में 86 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज पर अपना नाम दर्ज कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में भूपेंद्र पटेल लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रॉनिक्स बसना,योगेश साव मां लक्ष्मी मोबाइल बसना, मुकेश चौहान श्री बालाजी वस्त्रालय डुडुमचुंआ, अभिषेक अग्रवाल श्रीराम मोबाइल, श्रीमती संध्या शिव किशोर साहू सरपंच ग्राम पंचायत साल्हेझरिया, रोहित राज,तामेश ध्रुव, अशरफी बिरयानी सेंटर, डिग्री कश्यप सूर्यांश स्पोर्ट्स क्लब, गुरु कृपा मोबाइल, बसना मोटर्स सलीम दयाला का विशेष योगदान रहा।

   कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय साहू, हर्ष पटेल, अनमोल प्रधान, देवेंद्र साव, टिकेश्वर साहू,संतु, कुन्तू, मनोज साहू,रूपेश साहू, हिमांशु,टीकम भोई, आर्यन, साहेब लाल साव,कुंदन,केशव, किशोर, कमलेश, प्रेमचंद, जनक,केवल दास दीवान का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer