तमिलनाडु में बंधक कटेकल्याण की तो लड़कियों ने भेजा अपना लाइव लोकेशन,प्रभारी कलेक्टर बोले होगी कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 13, 2024

तमिलनाडु में बंधक कटेकल्याण की तो लड़कियों ने भेजा अपना लाइव लोकेशन,प्रभारी कलेक्टर बोले होगी कार्रवाई

 


जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर 

दंतेवाड़ा। विगत दिनों जिले के कटेकल्याण विकासखंड से एक नाबालिग सहित एक अन्य युवती को  तमिलनाडु के सीतापट्टी में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया था।बंधक लड़कियों ने अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर अपने परिजनों से मदद मांगी थी।

बुधवार को शाम 5 बजे श्रम अधिकारी मनीष नेताम ने कहा कि इस विषय पर उनके पास जानकारी आई थी ,लेकिन लकड़ियों का लोकेशन नहीं मिल पाया था,लेकिन जैसे ही उन्हें बंधक लड़कियों का लोकेशन मिला उन्होंने तमिलनाडु के संबधित जिले के कलेक्टर को पत्र भेज दिया है ।

उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस बल ,राजस्व विभाग और श्रम विभाग की टीम का गठन कर बंधकों को छुड़ाने तमिलनाडु भेजा जायेगा।

वहीं मामले में प्रभारी कलेक्टर जयंत नाहटा का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी तमिलनाडु के संबधित जिले के कलेक्टर को दी है और मजदूरों की बकाया मजदूरी के साथ उन्हें रिहा करवाकर वापस दंतेवाड़ा भेजने की मांग की है ।साथ ही एक पत्र भी भी वहां के कलेक्टर को भेजा गया है।प्रभारी कलेक्टर जयंत नाहटा ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो जिले से टीम भी भेजी जायेगी ताकि जल्द ही बंधकों की रिहाई हो सके।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer