किरन्दुल पुलिस चोरी के 04आरोपियों को सामान सहित 24 घंटे में पकड़ा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2024

किरन्दुल पुलिस चोरी के 04आरोपियों को सामान सहित 24 घंटे में पकड़ा



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 




दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर में दिनांक-01.12.2024 के रात्रि करीबन 3.00 बजे आर.डी. इंजीनियरिग कम्पनी रेपिड लोडिंग सिस्टम ब्यू पाईंट किरन्दुल से 04 चोरों द्वारा चोरी की जाने की घटना की जानकारी मिलने पर दिनांक 01.12.2024 को थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 72/2024 धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों 1. संजू राम कुंजाम पिता पोदिया कुंजाम उम्र 25 वर्ष पता- समलवार बिच्छा पारा थाना किरन्दुल 2. सोम्बरू कुंजाम पिता लखमा कुंजाम उम्र 19 वर्ष पता- समलवार बिच्छा पारा थाना किरन्दुल  3. हीडमा राम कुंजाम पिता दुला कुंजाम उम्र 49 वर्ष पता- समलवार पटेल पारा थाना किरन्दुल  4. राहुल कुमार कड़ियाम पिता नन्दा कडियाम उम्र 23 वर्ष पता- नाड़िया पारा थाना किरन्दुल के कब्जे से 06 नग लोहे के square pipe  को जप्त कर  कार्यवाही की गई है। 

 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार साहू, प्रआर.-759 नरेश मंडल, आर.-565 भोजराम ध्रुव, आर. 156 पदमनाथ तथा सिक्युरिटी गार्ड राहुल डे, राजेश मण्डावी, ब्रजैन मण्डल, अजय वट्टी की मत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer