जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा ,भारत सरकार, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परख उपलब्धि सर्वेक्षण की समीक्षा एवं मार्गदर्शन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से उप संचालक राजेश सिंह एवं सहायक संचालक आशीष गौतम ने जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के सभा कक्ष में 30 नवम्बर 2024 को जिला दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । इस बैठक में तीनो जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक उपस्थित रहे ।
विदित हो कि 04 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर पर परख सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया गया है, इसके पूर्व निर्देश अनुरूप परख सर्वे के पूर्व 3 मोक टेस्ट हुए जिसके निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, मोक टेस्ट के दौरान यह देखा गया कि सभी बच्चे ओएमआर (OMR) एवं प्रश्न पत्र को समझ पा रहे है या नही । परख के माध्यम से ही राष्ट्रीय स्तर पर डाटा तैयार किया जाता है, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन की समीक्षा के लिए राज्य के अधिकारियों ने समीक्षा ली एवं मार्गदर्शन प्रदान किया ।
राज्य स्तर से बैठक में आए अधिकारियों ने परख सर्वेक्षण 2024 हेतु ,अंतिम समय में आवश्यक तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए तीनों जिले के अधिकारियों से अपार आई डी जनरेशन की तैयारी की समीक्षा किए, साथ ही वेरिफाइड आधार कार्ड वाले छात्रों के यथाशीघ्र अपार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।