जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 13 आयोजन*
दंतेवाड़ा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 13 दिसंबर प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक ’’प्लेसमेंट कैम्प’’ का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प हेतु दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा कटेकल्याण के लिए ’’रूलर बैंक मित्रा’’ की 10 पदों की रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहा गया है। आवेदनकर्ता निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।