नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सरकार को जगाने किया, सत्यनारायण पूजा और हवन का आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 9, 2024

नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सरकार को जगाने किया, सत्यनारायण पूजा और हवन का आयोजन

 



जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



दंतेवाड़ा । आवराभाटा दुर्गा मंच पर 03 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों का आंदोलन के 21वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भाजपा सरकार की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल दुर्गा मंडप  में सत्य नारायण कथा और हवन-पूजन का आयोजन किया। 

जिले में किरंदुल ,बचेली ,बारसूर और गीदम नगरीय निकाय के 250 से ज्यादा प्लेसमेंट कर्मचारी विगत 21 दिनों से हड़ताल पर हैं ।  इससे नगरीय निकायों में पानी और साफ सफाई का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है।सोमवार को सत्य नारायण कथा के बाद हवन कुंड बनाकर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से आहूति दी। प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डी  एस सैनी ने कहा कि ठेका प्रथा के चलते प्रदेशभर के नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को सालाना अरबों रुपए प्लेसमेंट एजेंसी को भुगतान करना पड़ता है।जबकि सीधे निकायों द्वारा इस भुगतान का करने से शासन को करोड़ों रुपए की बचत होगी ।

इसलिए आज दंतेवाड़ा जिला प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने सत्य नारायण की कथा और हवन का आयोजन किया गया था।जिसमें प्लेसमेंट कर्मचारियों ने आहुति डालकर भगवान से सरकार को जगाने की प्रार्थना की गई।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer