जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। बुधवार को जिले में आंदोलनरत प्लेसमेंट कर्मियों ने विधायक चैतराम अटामी के शासकीय निवास का घेराव कर दिया।
दरसअल प्लेसमेंट कर्मचारी विगत 11 दिनों से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय दुर्गा मंडप में आंदोलनरत हैं ।
इसी के तहत बुधवार को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने दुर्गा मंडप से रैली निकाल कर विधायक चैतराम अटामी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने उनके शासकीय निवास पहुंचे ।
प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनुसार विधायक चैतराम अटामी इस दौरान उनसे मुलाकात करने से इंकार कर दिया जिससे प्लेसमेंट कर्मचारी नाराज हो गए और विधायक निवास के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे ।कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए विधायक ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने को अनुमति दी।
जिसके बाद 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधायक चैतराम अटामी से मुलाकात की जहां विधायक चैतराम अटामी ने प्लेसमेंट कर्मचारियों को आश्वत किया कि वह उनकी मांगों में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठायेंगे।आश्वासन के बाद प्लेसमेंट कर्मचारी वापस धरना स्थल दुर्गा मंडप लौट गए।
*सभी ने एक ही स्वर पर कहा कि हम आश्वासन से अपना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले अगर शीतकालीन सत्र में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे*।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट