सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़): - गुरु घासीदास बाबा की जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम भिनोदा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय शिविर 23 दिसंबर 2024, सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगाइस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्तदान के जरिए जरूरतमंदों की सहायता करना है। शिविर में डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। साथ ही, रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन ब्रिजकिशोर अंजल्ले, लक्ष्मीनारायण और गोपी अजय के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लें और इसे सफल बनाएं।
सेवा और समर्पण का संदेश:-
गुरु घासीदास बाबा के सत्य, समानता और सेवा के संदेश को आत्मसात करते हुए यह आयोजन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। सभी से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में शामिल होकर मानवता की सेवा का हिस्सा बनें।
स्थान:-
ग्राम भिनोदा जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकतिथि: 23 दिसंबर 2024 (सोमवार)
स्वास्थ्य सेवा और रक्तदान के इस महान प्रयास में सहभागिता करें और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।