विधायक के हाथों मोबाइल मिलने से खुश हुए गमावाडा के ग्रामीणजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2024

विधायक के हाथों मोबाइल मिलने से खुश हुए गमावाडा के ग्रामीणजन

 


जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर

**नियद नेल्लानार योजना के तहत संचार क्रांति**

दंतेवाड़ा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गाँव) राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। इस कड़ी में आज जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत गमावाड़ा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री चैतराम अटामी ने की और कहा कि शासन-प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है। जिन ग्रामीणों के पास मोबाइल नहीं था, आज उन्हें मोबाइल प्रदान किया गया है। और जो परिवार मोबाइल से वंचित थे अब उनके घर में मोबाइल होगा। यह शासन का एक अच्छा निर्णय है, और मैं इस पहल से लाभान्वित सभी लोगों को बधाई देता हूं।

परिक्षेत्र विकास निधि योजना के तहत, जिला प्रशासन ने नियद नेललानार   ग्रामों में मोबाइल वितरण का निर्णय लिया है ताकि इन दूरस्थ क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध हो सके। कुल 1,200 मोबाइल-विहीन परिवारों को इस योजना के अंतर्गत मोबाइल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कदम डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सरकारी सेवाओं की पहुंच को आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पंचायत के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों को यह मोबाइल फोन जिला प्रशासन द्वारा परिक्षेत्र विकास निधि के तहत प्रदान किए गए। यह पहल ग्रामीणों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने और उन्हें आधुनिक तकनीक से लाभान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Post Bottom Ad

ad inner footer