राज्य स्तरीय बैडमिंटन चेम्पियनशिप का समापन कल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 5, 2024

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चेम्पियनशिप का समापन कल

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


**विश्व प्रसिद्ध अबूझमाड़ मलखम्ब का होगा भी प्रदर्शन **



दंतेवाड़ा - भारी उत्साह के साथ बैडमिंटन के सीनियर्स चेम्पियनशिप के 3 दिनों में क्वालीफाई एकल व युगल मिलाकर लगभग 80 से अधिक मैच खेले जा चुके है क्वालीफाई मैच के 32 विजेताओं का मेन ड्रा के खिलाड़ियों से भिड़ंत हुई जिसके 17 विजेता टीमो के बीच गुरुवार को क्वाटर फाइनल का मुकाबला खेला गया । शुक्रवार को 10 सेमीफाइनल और अलग अलग वर्ग के  5 फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे । खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी कमलोचन कश्यप लगातार स्टेडियम में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे है वही मैच का लुफ्त उठाने जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एएसपी राम कुमार बर्मन, डीएसपी राहुल कुमार, सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू सहित दर्जनों गणमान्य पदाधिकारी और दर्शक मौजूद रहे । जिला बैडमिंट संघ,जिला प्रशासन और जिला पुलिस दंतेवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चेम्पियनशिप के आयोजन में खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए 06 दिसम्बर समापन दिवस 23वीं राज्य स्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चेम्पियनशिप के  समापन दिवस पर जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन व जिला पुलिस दंतेवाड़ा के  सौजन्य से टीवी रियाल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 के विजेता छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय ग्रुप अबूझमाड़ मलखम्ब एन्ड स्पोर्ट्स अकादमी  नारायणपुर की जबरदस्त पेशकश दिनांक 06 दिसम्बर शाम 8:00 बजे से इनडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में प्रदर्शित की जाएगी ।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer