15 मिनट की बारिश ने खोली नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की पोल, मां दंतेश्वरी कॉरिडोर सहित पोस्ट ऑफिस के सामने बिखरा नगर का कचरा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 5, 2024

15 मिनट की बारिश ने खोली नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की पोल, मां दंतेश्वरी कॉरिडोर सहित पोस्ट ऑफिस के सामने बिखरा नगर का कचरा






दंतेवाड़ा । नगर में मात्र 15 मिनट के  बारिश से शहर का बुरा हाल है ।दंतेवाड़ा में मात्र 15 मिनट की बारिश में नगर पालिका का सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है ।मां दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने सिटी कोतवाली के पास, पोस्ट ऑफिस के सामने में नालियां  कचरे की वजह से पूरी तरह जाम है । पूरा कचरा नलियों के ऊपर से बहते हुए मुख्य सड़क मार्ग पर आ गया है।मां दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने नगर की गंदगी मलबा बिखरा पड़ा है ।जिससे नगरवासियों में नगर पालिका की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। साथ ही सुबह सुबह कचरे की सफाई व्यवस्था हेतु लगे कुछ कर्मचारी नाबालिक लड़कियां भी देखी जा रही हैं।


नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका दंतेवाड़ा में स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।

माता दंतेश्वरी कॉरिडोर के सामने बिखरा कचरा नगर पालिका की उदासीनता को दर्शाता है।

दंतेश्वरी कॉरिडोर आदिशक्ति मां दंतेश्वरी जो विश्व में ख्याति प्राप्त 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी मंदिर एक ऐसी धरोहर है ।जो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों से ही नहीं देश-विदेश से भी शीत ऋतु के मौसम में सैलानी यहां दर्शन को आते हैं इतने अधिक लागत से बनी कॉरिडोर को देखने सुधारने संवारने वाला कोई भी नहीं है न तो टेंपल स्टेट दंतेवाड़ा और न ही जिला प्रशासन ।आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के द्वारा यह विषय उठाया गया था की दंतेश्वरी मंदिर के कॉरिडोर की साफ सफाई और इसकी समुचित व्यवस्था साथ सजा की

Post Bottom Ad

ad inner footer