स्कूल से घर जा रही नाबालिग आदिवासी छात्रा को अपहरण करने का प्रयास - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 6, 2024

स्कूल से घर जा रही नाबालिग आदिवासी छात्रा को अपहरण करने का प्रयास



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



**नाबालिग ने भागकर बचाया खुद की जान , गांव पहुचकर दी जानकारी**


*किरंदुल* एनएमडीसी अधीनस्थ निर्माण एजेंसी  कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड  के वर्कर ने  शर्मनाक हरकत को दिया अंजाम।

दीगर राज्यो से काम करने आने वाले ठेकेदारों एवं उनके कर्मचारियों की वजह से अपराधों की संख्या में हो रहा इजाफा।

गांव वालों ने की आरोपी की पिटाई । 

ग्रामीणों ने आरोपी को थाने पहुचाया, थाने से प्राथमिकी दर्ज नही करवाने की वजह से पुलिस ने छोड़ा।

दंतेवाडा। जिले के किरंदुल में स्कूल से घर जा रही नाबालिग आदिवासी  छात्रा को विद्या नगर स्कूल स्तिथ कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के बैचिंग प्लांट के वर्कर द्वारा  अपहरण करने का प्रयास किया गया पर नाबालिगा ने अपनी बहादुरी की वजह से आरोपी की चंगुल से भाग निकली और गाँव पहुचकर परिजनों को आपबीती बताई फिर ग्रामीण मौके पर पहुच आरोपी की पिटाई कर थाने के सुपुर्द कर दिया 

पर थाने में पीड़िता के  रिपोर्ट दर्ज न करवाने के कारण आरोपी को रिहा कर दिया।

आरोपी स्थानीय नही बल्कि बाहरी है जो कि  कल्पतरु एजेंसी का श्रमिक है । और कल्पतरु लिमिटेड एनएमडीसी किरंदुल की निर्माण एजेंसी है ।

जब से लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी में सिविल ,मैकेनिक का ठेका लेने बाहर की प्राइवेट कंपनी आ रही है तब से अपराध नगर में बढ़ते नजर आ रहे है ।

कल्पतरु कंपनी में काम करने लगातार दीगर राज्यो से ठेका श्रमिक पहुच रहे है और ज्यादातर लोगों की जानकारी भी थाने में नही दी जाती है जिससे शहर में क्राइम रेट बढ़ रहा है ।

लोगो का कहना है कि बड़ी अनहोनी टल गई नाबालिग का अपहरण कर लिया जाता तो न जाने कौन सी घटना घट जाती ।

Post Bottom Ad

ad inner footer