भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट, वन मंदिर के नाम पर करोड़ो के डकारने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही - तुलिका कर्मा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 7, 2024

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट, वन मंदिर के नाम पर करोड़ो के डकारने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही - तुलिका कर्मा

 


जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



दंतेवाड़ा - टेकनार रोड में वन विभाग द्वारा बनाये जा रहे देश का पहला वनमन्दिर में परत दर परत अखबारों में भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर एक नोटिस तक जारी नही की गई है जो बताता है कि इस मामले में सरकार के कद्दावर लोग भी शामिल है,चाहे अस्पताल में आंख फोड़वा कांड का मामला हो या भारी अनियमितता का या फिर बिना अनुमति के शासकीय भवन ढहा दिए जाने का आज तक मुख्य आरोपियों पर कार्यवाही तो दूर एक नोटिस तक जारी नही किया । तुलिका का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान ना खाऊंगा ना खाने दूंगा को प्रदेश सरकार गंभीरता से नही ले रही जीरो टॉलरेंस की सरकार केवल आम नागरिकों को ही परेशान करती है और इस तरह के बड़े मामलों में मामले में चुप्पी साध लेती है ऐसा लगता है भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिली हुई है । भाजपाई और अधिकारी मिलकर सरकारी फंड का जमकर दुरुपयोग करते जा रहे है और कार्यवाही नही हो रही जिससे आम जनो में भी अब धीरे-धीरे शासन प्रशासन पर भरोसा उठता जा रहा है,हम इस पर तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग करते है।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer