सांकरा जोंक नदी बालू घाट पर की जा रही अवैध वसूली - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 2, 2024

सांकरा जोंक नदी बालू घाट पर की जा रही अवैध वसूली

 



बसना - बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांकरा जोंक नदी पर बालू घाट पर बल्दीडीह के कुछ लोगों के द्वारा रेत के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की बात सामने आ रही है।

   सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सांकरा जोंक नदी बालू घाट पर ग्रामीणों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने ट्रैक्टर से रेत निकालने का काम किया जा रहा है।उसी दरम्यान बल्दीडीह के कुछ शरारती युवकों के द्वारा रेत खनन,परिवहन के नाम पर अवैध तरीके से रूपये लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए हम लोग रेत ले जा रहे हैं।बल्दीडीह के कुछ लोगों के द्वारा हमसे जबरन पैसा लिया जा रहा है, नहीं देने पर गाली गलौज कर रहे हैं।शराब के नशे में धुत होकर अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है।

  अवैध वसूली और गाली गलौज की थाना सांकरा में शिकायत कर मोहित कुमार साहू ने बताया कि रेत खनन हेतु खनिज विभाग से आगामी 05 दिसंबर से संतोष गुप्ता के नाम से ठेका मिल चुका है। वर्तमान में रेत खनन को लेकर कुछ लोगों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसे बंद कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिये।

Post Bottom Ad

ad inner footer