वनांचल ग्राम बड़ेसाजापाली की बेटी नंदिनी साहू ने डिप्टी कलेक्टर बन पिता का सपना किया साकार * बसना क्षेत्र के नाम को किया रोशन * पिताजी थे शिक्षक, कलेक्टर के ऑर्डर की घर में करते थे चर्चा , पावरफुल होने के कारण कलेक्टर बनने की मिली प्रेरणा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 2, 2024

वनांचल ग्राम बड़ेसाजापाली की बेटी नंदिनी साहू ने डिप्टी कलेक्टर बन पिता का सपना किया साकार * बसना क्षेत्र के नाम को किया रोशन * पिताजी थे शिक्षक, कलेक्टर के ऑर्डर की घर में करते थे चर्चा , पावरफुल होने के कारण कलेक्टर बनने की मिली प्रेरणा

 


 



बसना -विकास खंड के अंतिम छोर पर बसे गांव बड़े साजापाली की बेटी नंदिनी साहू ने सी जी पी एस सी में पांचवां रैंक हासिल कर बसना क्षेत्र सहित महासमुन्द जिले का नाम रोशन किया है। नंदिनी साहू ने अपनी उपलब्धि पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिताजी शिक्षक, संकुल समन्वयक थे जिनका 2015 में स्वर्गवास हो गया पिताजी शिक्षा विभाग की मीटिंग से आकर घर में कलेक्टर के ऑर्डर की चर्चा करते थे उनके ऑर्डर से परेशान रहते थे तब मैंने पता किया कि डिप्टी कलेक्टर और कलेक्टर का पद क्या है। पिताजी ने ही बताया कि कलेक्टर बहुत पावरफुल होते हैं । वहीं से मुझे डिप्टी कलेक्टर बनने की इच्छा हुई और मैं प्रतिदिन 6 से 8 घंटा सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 तक दिन रात पढ़ाई करती थी। बड़े संघर्ष के बाद आज मेरे पिताजी का सपना पूरा हो गया । लेकिन दुख इस बात का है कि वह मेरी सफलता को देखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं है । लेकिन उनका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है। डिप्टी कलेक्टर बनने की इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता परिवार, गुरुजनों ग्राम वासियों को देती हूं । यह सफलता सभी के आशीर्वाद मिला । यह बातें कुमारी नंदिनी साहू ने आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी में छत्तीसगढ़ में 5वां रेंक  टॉपर बनने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही। 


कुमारी नंदिनी साहू ने आगे कहा कि इस सफलता से वह बहुत ही प्रसन्न है। और छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में वह सेवा देना चाहती हैं। बचपन में खेल कूद में भाग लेती थी लेकिन पढ़ाई मैं ज्यादा ध्यान देने के कारण खेलकूद में शामिल नहीं हो सकती अब समय निकाल कर खेल में भी मैं ध्यान दूंगी । मेरी पहली प्राथमिकता एवं महत्वपूर्ण काम छत्तीसगढ़ के जनता की समर्पित भाव से सेवा करनी है। 2021 में कोरोना काल के कारण सीजी पीएससी फाइट नहीं कर सकी । 

वनांचल ग्राम बड़ेसाजापाली की नंदनी साहू ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में 5 वी रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पर चयनित हुई हैं, पहले प्रयास में 182 वी रैंक थी जब नंदिनी 12वीं में थी तो पिताजी का स्वर्गवास हो गया था जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में प्रधानपाठक थे! नंदनी की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में पूर्ण हुई जहां पिताजी प्रधान पाठक थे वहीं से पढ़ाई प्रारंभ की। हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ेसाजापाली में ही 12 वीं की पढ़ाई गणित विषय में 86% अंक हासिल करते हुए कॉलेज की पढ़ाई डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर में पूरी की । स्नातक की पढ़ाई कम्प्यूटर साइंस में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से पूर्ण की! इनकी चार बड़ी बहनें श्रीमती रूपेश्वरी , श्रीमती जीतेश्वरी, श्रीमती मंटू साहू, श्रीमती  मेनका साहू चारों शिक्षा विभाग में हैं।  छोटा भाई नीलकंठ साहू 12वीं की पढ़ाई करने के बाद जमशेदपुर (झारखंड) में कोचिंग कर रहा है। माता श्रीमती रामप्यारी साहू भले ही पांचवी तक पढ़ी लिखी हैं लेकिन वह पढ़ाई को बहुत ही महत्व देती हैं । नंदिनी साहू के पिताजी शिक्षक होने के कारण घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल था! नंदिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ रामप्यारी साहू, एवं स्वर्गीय पिता मेघनाथ साहू के साथ ग्राम बड़े साजापाली वासियों को दिया! इनके सफलता पर पूरे बडेसाजापाली सहित बसना क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है! बड़े साजा पाली हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य यू एस पटेल ने कु नंदिनी साहू के डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि वह अपने गांव के हायर सेकंडरी विद्यालय से पढ़ाई कर डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुई है ।  मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आज हमारे गांव की बेटी डिप्टी कलेक्टर बन गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer