जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
सोमवार को सर्व आदिवासी समाज की कटेकल्याण इकाई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के कटेकल्याण इकाई के अध्यक्ष
माड़का सोढ़ी ने कहा कि कुछ लोग अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित कोटे से राजनीतिक लाभ लेने के लिए आदिवासी महिलाओं को बहला फुसलाकर शादी कर रहे है। जिससे जनजातीय समाज को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों का हनन हो जाता है। इसी बात को विचार विमर्श कर सर्व आदिवासी समाज कटेकल्याण ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐसे महिलाओं के चुनाव लड़ने पर रोक व फर्जी जातियों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग सर्व आदिवासी समाज के द्वारा की जा रही है।इसमें रोक लगाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई कटेकल्याण के अध्यक्ष माड़का सोढ़ी,, सचिव सुखराम पोड़ियाम, लच्छु कुडा़मी, मासा पोड़ियाम, श समडू मण्डावी, कटेकल्याण कोया समाज अध्यक्ष छन्नू ताती व अन्य समाज पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।।