जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा :- बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दु समाज के लोगों पर वहां की सरकार के सह पर कटटरपंथी जेहादियों द्वारा की जा रही हिंसा एवं अत्याचार के विरोध में दंतेवाड़ा सर्व हिन्दु समाज द्वारा 03 नवंबर दिन मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुओं पर हो रहे बर्बर हिंसा के खिलाफ विश्व - हिन्दु परिषद ने भी देश के करोडों करोड़ हिन्दुओं को एकजुट होकर अपने अपने राज्य, जिला क व शहर में बांग्लादेश की युनूस सरकार को उखाड़ फेंकने आवाज बुलंद करने का आव्हान - किया है। इसी क्रम में मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में दोपहर 2 बजे बस स्टेंड - परिसर में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सर्व हिन्दु समाज हुंकार भरेगा और भारत की सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग रखेगा। बता दें कि जब से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ है और युनूस मो० खान की सरकार ने सत्ता सम्हाला है तब से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार, हिंसा, मारकाट की घटना ड बढ़ गई है। बांग्लादेशी जेहादी कटटरपंथी न केवल हिन्दुओं के साथ बर्बर अत्याचार कर क रहे हैं बल्कि वे मंदिरों को भी तोड़ रहे हैं। वहां की सबसे बड़ी और प्रमुख इस्कॉन मंदिर को भी तोड़ दिया है और वहां के हिन्दु धर्मगुरू चिन्मयानंद को पकड़कर जेल में डाल दिया है। कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जब हिन्दुओं पर अत्याचार एवं मंदिर तोड़ने की - घटना न हो रही हो। इतना ही नहीं जेहादी कटटरपंथी हिन्दुओं के घरों को भी आग लगाकर 5 जला दे रहे हैं और बहन बेटियों को भी नहीं बख्श रहे।