जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । जिले में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के बाद लगातार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को हेलमेट सुरक्षा हेतु हेलमेट बाइक रैली निकाली गई हेलमेट बाइक रैली को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान दो पहिया वाहन पर सवार होकर सिर पर हेलमेट लगा कर रैली में शामिल हुए पूर्व न्यायाधीश ने बताया कि सभी दुपहिया वाहन सवार को हेलमेट का उपयोग करके करना चाहिए जिससे दुर्घटना में गंभीर चोट से बचा जा सकता है। सभी दो पहिया चालकों का अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चाहिए इसके अतिरिक्त चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट का भी इस्तेमाल करना चाहिए जिससे वाहन चालक दुर्घटना के मौके पर सुरक्षित रह सके ।इस दौरान पूर्व न्यायाधीश ने सभी नागरिकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाए..
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट