डॉ खुश्बू अग्रवाल ने बाजे गाजे व जूलूस के साथ किया नामांकन दाखिल * जूलूस में सांसद, विधायक हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2025

डॉ खुश्बू अग्रवाल ने बाजे गाजे व जूलूस के साथ किया नामांकन दाखिल * जूलूस में सांसद, विधायक हुए शामिल


 




बसना-छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के सभी प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा ने बसना नगर पंचायत चुनाव कार्यालय शुभारंभ किया एवं नामांकन दाखिल करने विशाल रैली निकाली गई। सर्वप्रथम कार्यालय उद्घाटन के पूर्व नगर के हृदय स्थल के स्थित आदि योगी शिव मंदिर में पहुंचकर भाजपा  नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ खुश्बू अग्रवाल, विधायक बसना डॉ. सम्पत अग्रवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात नामांकन की भव्य रैली बाजे गाजे के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। रैली भाजपा चुनाव कार्यालय से नगर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर भाजपा नगर पंचायत प्रत्याशी डॉ खुशबू अग्रवाल सहित नगर के सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। डॉ खुश्बू अग्रवाल ने भव्य जुलूस के नगर की जनता का अभिवादन करते हुए नगर के विकास के लिए आशिर्वाद मांगा। भाजपा कार्यालय से निकली नामांकन रैली से शहर भाजपा मय लग रहा था।



 उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल, भाजपा महासमुंद जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, डॉ. एन.के. अग्रवाल संचालक अग्रवाल नर्सिंग होम सहित नगर जिले के भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer