पार्षद चुनाव में मात्र 04 वोट पाने वाले को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी * मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की लगी प्रतिष्ठा दांव पर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2025

पार्षद चुनाव में मात्र 04 वोट पाने वाले को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी * मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की लगी प्रतिष्ठा दांव पर

 



  रायपुर -भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के दस नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। रायपुर सामान्य महिला मीनल चौबे, दुर्ग ओबीसी महिला अलका बाघमार, राजनांदगांव सामान्य मुक्त मधुसूदन यादव, धमतरी सामान्य मुक्त जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर सामान्य मुक्त संजय पाण्डेय, रायगढ़ अजा मुक्त जीवर्धन चौहान, कोरबा सामान्य महिला संजू देवी राजपूत, बिलासपुर ओबीसी मुक्त पूजा विधानी, अंबिकापुर अजजा मुक्त मंजूषा भगत के अलावा  एक नाम चिरमिरी नगर निगम सामान्य मुक्त रामनरेश राय का है। 


   बता दें कि भाजपा ने पेशे से अधिवक्ता रामनरेश राय को नगर निगम चिरमिरी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रामनरेश राय भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रह चुके हैं। कभी निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ने वाले रामनरेश को मात्र 04 वोट मिले थे लेकिन भाजपा ने महापौर का टिकट देकर सभी को 

 चौंका दिया है। यहां महापौर का पद अनारक्षित है रामनरेश राय अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिन्हें टिकट दिया गया है। भाजपा से महापौर पद के लिए 40 दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी। टिकट मिलने के बाद रामनरेश राय भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की अग्रिम बधाई दी। चिरमिरी श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री छ ग शासन का गृह जिला के साथ ही विधानसभा क्षेत्र भी है।ऐसी परिस्थिति में रामनरेश को जिताना श्याम बिहारी जायसवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है

Post Bottom Ad

ad inner footer