भंवरपुर क्षेत्र में अवैध धान जब्त प्रशासनिक कार्यवाही जारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2025

भंवरपुर क्षेत्र में अवैध धान जब्त प्रशासनिक कार्यवाही जारी

 



बसना -भंवरपुर क्षेत्र में अवैध धान की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिये प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मनोज कुमार खांडे के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर अवैध धान और वाहन जब्त किया गया।


इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे, मंडी सचिव, आरआई, और पटवारी की संयुक्त टीम ने अहम् भूमिका निभाई। जप्त सामग्री में एक बोलेरो पिकअप, बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर, और माजदा पिक अप वाहन सहित धान शामिल है।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में धान बिचौलियों के द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा है। एस डी एम  की ताबड़तोड़ कार्यवाही और सक्रियता से धान बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की इस  कार्यवाही से किसानों ने राहत की सांस ली है। अवैध धान व्यापार पर रोक लगाने के लिए की गई कार्यवाही से आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल सभी जब्त धान गाड़ियों को भंवरपुर चौकी में खड़ा किया गया है और जांच जारी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer