जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
बीजापुर जिले में 01/01/2025 से घर के पास से अचानक लापता हुए भाई मुकेश चन्द्राकर अब हमारे बीच नही रहे ।
ख़राब सड़क का समाचार बनाना मुकेश चंद्राकर को भारी पड़ा। मुकेश का क्या कसूर था आखिर उनकी हत्या कर दी गई । ऐसे अनगिनत सवाल सवाल हर एक की जुबां पर है।
ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर काफी कम समय मे अरबपति बन गए मिरतुर से हिरोली गंगालूर सड़क जिसकी लागत 56 करोड़ लगभग थी ,वह काम 120 करोड़ की हो गई उसके बाद भी सड़क गुणवत्ताहीन बनी। उस सड़क की सच्चाई उन्होंने अपने साथी पत्रकार नीलेश के साथ 30 दिसम्बर को प्रकाशित की खबर के बाद विभागीय मंत्री अरुण साव ने जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिया है।।
उस खबर के बाद दिनांक 01/01/2025 की संध्या को ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर मुकेश चंद्राकर की किडनैप कर हत्या कर अपने बाड़ा जो अवैध रूप से बना है ।उनके सेप्टिंक टैंक में मुकेश की लाश मिली। हत्या कर शव को सेप्टिंक टैंक में डाल दिया गया उसके बाद टेंक को नए सीमेंट कांक्रीट से स्लैब डाल दिया गया था। फिलहाल सुरेश चन्द्राकर सह परिवार फरार है। उनकी महिंद्रा थार गाडी रायपुर माना एयरपोर्ट के पास पाई गई है।