रायपुर: राज्य सरकार ने बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में बीते 10 जून को हुई आगजनी, तोड़फोड़ व हिंसा की घटना के मामले में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को बहाल कर दिया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी कुमार लाल चौहान को बहाली के बाद बिलासपुर संभाग के अतिरिक्त कमिश्नर के पद पर पदस्थ करते हुए राजस्व मंडल बिलासपुर में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी सदानंद कुमार को बहाली के बाद पुलिस मुख्यालय में डीआईजी सशस्त्र बल व प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है। सदानंद ने पुलिस मुख्यालय में पदभार भी संभाल लिया है
राजू किर्ती चौहान