जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 01 से रूक्मणी रोहित पटेल ने नामांकन किया दाखिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2025

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 01 से रूक्मणी रोहित पटेल ने नामांकन किया दाखिल

 



बसना - जनपद पंचायत बसना के क्षेत्र क्रमांक 01 में आगामी चुनावों मेंआज रुक्मणी रोहित पटेल ने क्षेत्र क्रमांक 01 से जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उत्साह और जोश का माहौल बना दिया।

रुक्मणी रोहित पटेल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा”यह चुनाव केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का है।

मैं आपके विश्वास और समर्थन के बल पर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता हूं।

रुक्मणी रोहित पटेल ने आगे कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लिए समर्पित रहेंगे।

नामांकन प्रक्रिया के बाद रुक्मणी रोहित पटेल और उनके समर्थकों ने विजय का विश्वास जताते हुए क्षेत्र के प्रमुख मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उनके समर्थकों ने कहा कि रुक्मणी रोहित पटेल उनकी समस्याओं को समझने वाले और समाधान की दिशा में काम करने वाले सशक्त प्रत्याशी हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में रुक्मणी रोहित पटेल का यह जनसमर्थन उन्हें क्षेत्र क्रमांक 01 से जीत दिला पाता है या नहीं।

क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer