पिथौरा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जनपद पंचायत पिथौरा क्षेत्र क्रं 09 से श्रीमती राधा टिकेलाल पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती बिंदिया अजय नायक को 313 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। राधा और बिंदिया के बीच सीधा मुकाबला था। दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार किया। मतदाताओं से वोट देने अपील की गई। लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं ने श्रीमती राधा टिकेलाल पटेल को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने, क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधि चुना।
बता दें कि विगत 25 वर्षों से लगातार ठाकुरदिया से जनपद में प्रतिनिधि चुनकर आते रहे हैं। पहली बार सुखीपाली से राधा टिकेलाल पटेल ने चुनाव जीतकर 25 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। श्रीमती राधा टिकेलाल पटेल ने बताया कि जनता जनार्दन के आशिर्वाद से यह संभव हो पाया है।यह जीत मेरी नहीं, क्षेत्र की सम्माननीय मतदाताओं की जीत है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैं हमेशा तैयार रहकर कार्य करूंगी। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जायेगा। मैं आप सभी मतदाताओं के विश्वास में खरा उतरूंगी। वादा ही नहीं, क्षेत्र का विकास अवश्य होगा।