अंगूर लेकर महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रक पलटी ,चालक को आई सामान्य चोटें ईलाज के लिए भेजा गया अस्पताल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 10, 2025

अंगूर लेकर महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रक पलटी ,चालक को आई सामान्य चोटें ईलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

 



बसना - महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल   अंगूर लेकर जा रही ट्रक बसना के खटखटी ओवर ब्रिज के पास पलट गई। अंगूर से भरी ट्रक पलटने से जान माल की हानि नहीं हुई।ट्रक में भरा अंगूर तितर बितर फैल गया



  बता दें कि यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रक ड्राइवर के द्वारा तेज रफ्तार से चलाते हुए ओवर टेक किया। तेज रफ्तार ट्रक चालक के द्वारा कंट्रोल नहीं हो पाया और ट्रक डिवाइडर के रेलिंग से टकराते हुए पलट गई।ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को सामान्य चोटें आई हैं जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इसकी सूचना मिलते ही बसना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर भीड़ को हटाने के बाद भरी हुई अंगूर की पेटी को कार से उठा कर पुलिस कर्मी ले जाते हुए दिखे। रिपोर्टर क्रांति के कैमरा मैन के द्वारा इस घटनाक्रम की फोटो ग्राफी की गई।इस बात को लेकर एक पुलिस कर्मी के द्वारा मोबाइल को छीनते हुए प्रेस फोटोग्राफर से दुर्व्यवहार किया गया। अब सवाल यहां पर खड़ा होता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो बाकी का क्या होगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer