बसना -जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 21 अंकोरी चुनाव के लिए मतदान के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है वहीं प्रकाश सिन्हा चुनावी रथ पर सवार होकर क्षेत्र की जनता से घर घर जाकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 21 के उम्मीदवार प्रकाश सिन्हा ने अपनी सक्रियता और प्रभावशाली चुनाव प्रचार से न केवल विरोधी खेमे में हलचल मचाई है बल्कि मतदाताओं का भरोसा भी जीत रहे हैं प्रकाश के चुनाव प्रचार की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दे रही है। प्रकाश और उनके समर्थक क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर और बैनर के जरिए मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अंकोरी में जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रकाश के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 21 अंकोरी कार्यालय का उद्घाटन /शुभारंभ सेवानिवृत्त सैनिक वेणुधर साहू के द्वारा किया गया। कार्यालय शुभारंभ के पूर्व ग्राम अंकोरी समर्थकों के साथ घर -घर जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए और क्षेत्र के विकास के लिए आशिर्वाद मांगा। प्रकाश सिन्हा के सीधा और व्यक्तिगत सम्पर्क अभियान जनता में पकड़ को और मजबूत बना रहा है।
ग्राम अंकोरी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे हुए थे। उद्घाटन अवसर पर प्रकाश सिन्हा ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप नेता नहीं, अपने बेटे को चुनिये। मेरा नाम प्रकाश है मैं आप सभी सहयोग आशिर्वाद से क्षेत्र में विकास का प्रकाश फैलाना चाहता हूं। अंकोरी क्षेत्र को मैंने देखा है और समझा है। मुझे एक बार आशिर्वाद देकर जिताईये, छः माह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान होगा। जन समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान ने बताया कि पत्रकारिता एवं समाज सेवा के उद्देश्य को लेकर लगातार आगे बढ़ते हुए जर्नलिस्ट प्रकाश ने अपने मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में एक अच्छे मुकाम को हासिल किया है।मै एक कलमकार हूं राजनीति से मुझे कोई लेना देना नहीं है परन्तु पत्रकार प्रकाश सिन्हा ने आपके क्षेत्र को चुनकर चुनावी मैदान में आया है।आप सभी लोगों के आशिर्वाद जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं 21 विकास का वह मुकाम हासिल करेगा कि बसना क्षेत्र में अंकोरी माडल बन जायेगा। प्रकाश सिन्हा की सोच आम जनता की सेवा और काम करने की है। अंकोरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी पत्रकार साथियों का भी सहयोग बराबर मिलता रहेगा।
गौरतलब है कि प्रकाश सिन्हा विधायक डॉ संपत अग्रवाल के कार्यालय प्रभारी है और विधायक के आशिर्वाद, अपनी कार्यक्षमता और सेवा भावना के बल पर विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिल में जगह बना चुके हैं। पत्रकारिता व समाज सेवा में लंबे समय तक काम करने का अनुभव इनके पास है। क्षेत्र के विकास तथा स्थानीय मुद्दों के लिए उनका संघर्षशील होना मतदाताओं मे न केवल उम्मीद और अपेक्षा बढ़ा रहा है बल्कि मतदाताओं के बीच प्रकाश सिन्हा की सामाजिक व राजनैतिक छवि चुनावी दौड़ में बड़े जनसमर्थन के साथ जीत के संभावनाओं को मजबूत बना रही है। उम्मीदवार प्रकाश सिन्हा के आत्मविश्वास और लोकप्रियता से जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष, देशराज दास ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार कल्याण महासंघ बसना , शुकदेव वैष्णव, राकेश डड़सेना, डॉ छोटू डड़सेना सहित मातायें, युवा साथी बुजुर्ग जन उपस्थित रहे।