पार्षद निर्वाचित होते ही सफाई अभियान में जुटे मुजम्मिल कादरी * मुजम्मिल कादरी की सक्रियता के चर्चे पूरे शहर में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 23, 2025

पार्षद निर्वाचित होते ही सफाई अभियान में जुटे मुजम्मिल कादरी * मुजम्मिल कादरी की सक्रियता के चर्चे पूरे शहर में

 


 

बसना - भाजपा के सक्रिय सदस्य मुजम्मिल कादरी पत्रकार को नगर पंचायत वार्ड क्रं 08 से प्रत्याशी बनाया गया था। मुजम्मिल कादरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आबिद खान को 74 वोटों से परास्त कर जीत हासिल की है। मुजम्मिल कादरी ने बताया कि वार्ड क्रं 08 के मतदाताओं ने मुझे जिस विश्वास और उम्मीद से आशिर्वाद देते हुए जिम्मेदारी दी है। मैं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से वार्ड की समस्यायों का समाधान करूंगा।

  बता दें कि नगर पंचायत बसना का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया है। लेकिन वार्ड में सफाई अभियान को लेकर सजगता के साथ नव निर्वाचित पार्षद मुजम्मिल कादरी ने हमर बसना स्वच्छ बसना के नारे को सार्थक करने जुट गये हैं। वार्ड क्रं 08 के नाली की सफाई को स्वयं खड़े होकर काम करवाते नजर आ रहे हैं। मुजम्मिल की सक्रियता की चर्चा वार्ड में ही नहीं,पूरे बसना नगर में इसकी चर्चा है। अपने कार्य के प्रति ईमानदार ,सजगता और सक्रियता की पहचान बने मुजम्मिल कादरी की प्रशंसा की जा रही है।शहर के गणमान्य नागरिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम कहा है कि पार्षद हो तो मुजम्मिल कादरी जैसा हो।अब आगे ये देखना होगा कि यह सक्रियता बरकरार रहेगी या -----।

Post Bottom Ad

ad inner footer