जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
** दिखा शिव पार्वती विवाह का अदभुत नजारा**
**जगह जगह महाभंडारा प्रसाद का वितरण**
दंतेवाड़ा। धर्मनगरी दंतेवाड़ा महाशिवरात्रि की पावान अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र सहित जिले के दंतेवाड़ा, गीदम, बचेली, किरंदुल नगर सुबह से ही शिवमय भक्ति में रंगा हुआ नजर आया। रुद्र अभिषेक के साथ साथ जगह जगह शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन हुआ। अनेक शिवालयों पर भजन, कीर्तन, रामायण का आयोजन भी हुआ।प्रातः 05 बजे से ही शिवमय भक्ति धुनों, ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभयम बोल बम , हर हर महादेव के जयकारे से नगर सहित सभी शिवालयों में गूंज उठे। नगर के मां दंतेश्वरी मंदिर सहित बाबा हाटकेश्वर मंदिर , बाबा महादेव मंदिर,बाबा महाकालेश्वर शिवालय,बाबा भैरमदेव मंदिर, शिवशक्ति मंदिर,गुमरगुंडा शिव मंदिर ,तुलार गुफा , समलूर शिव मंदिर, बारसूर बत्तीसा शिव मंदिर, चन्द्रादित्य मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात तक चलता रहा। जगह जगह महाभंडारा प्रसाद का वितरण भी किया गया। दंतेश्वरी मंदिर प्रागंण में संध्या कालीन भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने देर रात तक नगर को शिवमय बनाए रखा।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट