लापरवाह वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

लापरवाह वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल

 



**स्कूली बच्चों को बिठाकर वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने के दौरान  स्कुटी चालक महिला को मारी थी टक्कर **

**ईलाज के दौरान स्कुटी चालक महिला की हुई मृत्यु **

दंतेवाड़ा ।  दंतेवाड़ा में चितालंका मिनी स्टेडियम के पास कल बचेली-गीदम रोड पर मारूती ईको वाहन क्रमांक CG 10 BL 9558 का चालक स्कूली बच्चों को बिठाकर लाने के दौरान अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक लहराते हुए चलाने के दौरान सामने से आ रही स्कुटी क्रमांक CG 18 N 4584 के चालक को ठोकर मार दिया तथा वेन को लहराते हुए डिवाईडर से ठोकर मार दिया जिससे वेन में सवार तीन स्कूली बच्चों  को चोट लगी थी तथा स्कुटी सवार महिला अनुराधा पटेल को गंभीर चोट लगने से बेहतर ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया था जहॉ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। वाहन चालक के कृत्य बीएनएस की धारा 105 का पाये जाने से प्रकरण धारा 105 बीएनएस जोड़ी जाकर आरोपी वाहन चालक को दिनांक 20.02.2025 के 16.40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer