नक्सलियों ने शिक्षादूत सहित 02 लोगों की हत्या - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

नक्सलियों ने शिक्षादूत सहित 02 लोगों की हत्या

 




दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाकेबारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कौशलनार, मंगनार में नक्सलियों द्वारा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन पहले तुसवाल पंचायत के तोड़मा गांव में शिक्षा दूत समेत दो लोगों की हत्या कर दी थी।

हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन आमदेई एरिया कमेटी ने ली है। शिक्षा दूत बामन और ग्रामीण अनीश राम पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हत्या का जिक्र किया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। शव लेकर पहुंच रहे ग्रामीण। बारसूर थाना से 28 किमी दूर है घटना स्थल। नक्सलियों का के द्वारा इन्हें बार-बार चेतावनी दी गई थी। 

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer