जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । जिले में आज दिनांक 24 / 2 /2025 को कलार समाज गांव स्तर ग्राम बालूद विकास खण्ड दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से नेवरा गोत्र, बजर गोत्र , कड़ियारी गोत्र,कराड गोत्र के लोगों ने मिलकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । जिसमें समस्त स्वजाति बंधुओ के अतिथि गणों के साथ सबसे पहले आरती की मां दंतेश्वरी तस्वीर एवं इष्ट देव सहस्त्रबाहु भगवान तस्वीर पर माला अर्पण पूजा किए, उसके पश्चात मिलन समारोह के बारे में पदाधिकारी गण बारी-बारी से अपने समाज को संगठित करने के लिए एक दूसरे से मेल मिलाव समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समझाइश दिए । पंडाल पर उपस्थित सभी गांव के स्वजाति बंधुओ वरिष्ठ समाज प्रमुख पुरुष महिला बहुत ही खुशि जाहिर किए मिलन समारोह के आयोजन करता समस्त गांव के युवा समिति सुरजीत कुमार सेठिया ब्लॉक अध्यक्ष दंतेवाड़ा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मंच संचालक संतोष सेठिया कोषाध्यक्ष सुरजीत सेठिया सुखमनं करताम सचिन, विनायक सेठिया जिला युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश सेठिया युवा प्रकोष्ठ जिला सहसचिव .परशुराम सेठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष .शंभूनाथ सेठिया क्षेत्राधिकार .दासोरम सेठिया. रामदेव सेठिया मिलन समारोह के अतिथि गण जिला उपाध्यक्ष राजूलाल जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष रमेश सेठिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गीदम पीलाराम सिन्हा, सुकुलधर सेठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष गीदम राजकुमार जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष कटेकल्याण सोनादर सेठिया कोषाध्यक्ष कटेकल्याण हरी लाल सेठिया. देवचंद . फूल दास ,नीलाधार सिन्हा समस्त स्वजाति बंधुओ के उपस्थित में यह मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।