जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा: अरनपुर धान खरीदी केंद्र में 15 हजार क्विंटल से अधिक धान एक महीने से खुले में पड़ा है, लेकिन अब तक उठाव नहीं हुआ। भंडारण मानकों की अनदेखी करते हुए धान को बिना भूसे की परत के रखा गया है, जिससे नमी और कीटों से नुकसान का खतरा बढ़ गया है।
**बारिश की चेतावनी के बावजूद कोई इंतजाम नहीं**
मौसम विभाग ने बस्तर में बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन कैप कवर भी सिर्फ एक हिस्से में लगाया गया है, जिससे बारिश में धान खराब होने की आशंका है।
**डीएमओ-खाद्य अधिकारी जिम्मेदार**
जब उठाव नहीं हो रहा था तो जरूरत से ज्यादा धान क्यों खरीदा गया? बफर स्टॉक भरने पर खरीदी रोक दी जानी चाहिए थी, लेकिन जिला खाद्य अधिकारी और विपणन अधिकारी ने लापरवाही बरती। प्रशासन की इस गलती से किसानों की मेहनत और जनता के पैसे पर संकट मंडरा रहा है।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट