भाजपा विधान सभा संयोजक डॉ एन के अग्रवाल ने विनीता के पक्ष में किया प्रचार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2025

भाजपा विधान सभा संयोजक डॉ एन के अग्रवाल ने विनीता के पक्ष में किया प्रचार

 


बसना - भाजपा विधानसभा संयोजक डॉ एन के अग्रवाल ने नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विनीता अग्रवाल के पक्ष में जन संपर्क कर कमल छाप में वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 12 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही श्रीमती विनीता अग्रवाल ने प्रतिदिन घर घर जाकर वोट देने की अपील कर रही हैं। बसना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए डॉ खुश्बू अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे नगर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है।त्रिपल इंजन की सरकार बनते दिखाई दे रही है।

    डॉ एन के अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बसना शहर की जनता के अनुरूप नगर का सर्वांगीण विकास होगा। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के नक्शे कदम पर चलते हुए विकसित नगर बनायेंगे। पानी, बिजली, सड़क के अलावा शहर स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा। बसना की आम जनता ने जैसे हमे सम्मान के साथ जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे। नगर की जनता को शिकायत का मौका नहीं देंगे।सघन जन संपर्क अभियान में भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विनीता अग्रवाल,पवन अग्रवाल, पिंटू सरदार, आशीष साहू, राकेश डड़सेना,दीपक शर्मा,नरेन्द्र यादव, विकास वाधवा,कामेश बंजारा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer