10 दिवसीय फागुन मड़ई मेला प्रारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 5, 2025

10 दिवसीय फागुन मड़ई मेला प्रारंभ



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



** फागुन मड़ई मेला कलश स्थापना के साथ प्रारंभ**

दंतेवाड़ा । श्री दंतेश्वरी माई जी दंतेवाड़ा की प्रसिद्व फागुन मड़ई (मेला) कलश स्थापना के साथ आज 05 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गया है। दंतेश्वरी मंदिर के जिया ने प्रातः 11 बजे परम्परानुसार मेंडका डोबरा मैदान में स्थित गुड़ी में माई जी छत्तर की प्राण प्रतिष्ठा कर कलश की स्थापना की।  इसके साथ ही जिया ने बताया कि शाम 4 बजे श्री नारायण मदिर के लिए माई जी मदिर से डोली निकलेगी साथ ही ताड़पलंगा धोनी की रस्म रात्रि 9 बजे विधि विधान से संपन्न की जावेगी। 05 मार्च से प्रथम दिवस कलश स्थापना के साथ दस दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया है। आमंत्रित देवी-देवताओं को भी सम्मान के साथ आसन ग्रहण कराया जायेगा। फागुन मेला 05 मार्च से 15 मार्च तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न होगा। परम्परागत वाद्य यंत्रों की गूंज मंत्रोपचार के साथ ही सेवक पुजारी तथा मांझी चालकी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Post Bottom Ad

ad inner footer