जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या आश्रम चितालुर का बॉउंड्रीवाल टूट जाने से सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी देखा जा सकता है । हालांकि आश्रम प्रबंधन ने फेंसिंग कराया है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है , जंगल से सटे होने के कारण जंगली जानवरों का भी खतरा संभावित है । सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि रात के समय यहां पर्याप्त स्टॉफ नहीं होते ,बहरहाल, आश्रम संचालन में कुछ खामियां सामान्य होती हैं जिन्हें सुधार किये जाने की जरुरत होती है लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए ।