मुस्तलनार के नव निर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों ने पंचायत भवन में लिया शपथ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 3, 2025

मुस्तलनार के नव निर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों ने पंचायत भवन में लिया शपथ




दंतेवाड़ा । जिला दंतेवाड़ा ब्लॉक गीदम के अंतर्गत आज ग्राम मुस्तलनार के नव निर्वाचित सरपंच मनोज कुमार कोर्राम व सभी वार्डों के पंचगणों ने शपथ ग्रहण किया । इस कार्यक्रम में  ग्राम के गणमान्य नागरिकों, एवं सरपंच समर्थक गण के गरिमामई उपस्थित में रोजगार सहायक लच्छीन्दर राणा  ने शपथ दिलवाई ।

*सरपंच* =श्री मनोज कुमार कोर्राम 

*वार्ड पंच*

*1* वार्ड क्रमांक=0 1. श्री सतीराम कश्यप 

*2* वार्ड क्रमांक=0 2 . श्रीमति राजमती चालकी

*3* वार्ड क्रमांक =03. श्रीमति मनबती राणा 

*4* वार्ड क्रमांक=0 4. श्री फूलधर पुनेम 

*5* वार्ड क्रमांक=0 5. श्री टिंगरू कश्यप 

*6* वार्ड क्रमांक=0 6 श्रीमति शांति कोर्राम

*7* वार्ड क्र.=07 श्री बिलसा राणा 

*8* वार्ड क्र. 08 श्रीमती रामबत्ती नेताम

*9* वार्ड क्र.= 09 श्रीमति अनीता कश्यप 

*10* वार्ड क्र.= 10  श्रीमति ललिता बघेल

ने शपथ ग्रहण किया।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer