जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के मुकाबले में अंतिम क्षणों में भाजपा के नंदलाल मुंडामी जीत गए हैं इस तरह भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया है रोचक मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस पांच= पांच सीटों पर बराबर थी। सांस रोकने वाली इस रोचक मुकाबले में कांग्रेस की तूलिका कर्मा हार गई है और 5 वर्ष बाद अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में चली गई है।