कलार समाज द्वारा जिया बाबा से वार्षिक जोहार भेंट कार्यक्रम सम्पन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 11, 2025

कलार समाज द्वारा जिया बाबा से वार्षिक जोहार भेंट कार्यक्रम सम्पन्न

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलार समाज जिला दंतेवाड़ा  द्वारा दंतेवाड़ा फागुन मेला मंडई के अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी (जिया बाबा) के निवास पर जोहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज प्रमुखों द्वारा सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी मंदिर में जाकर दर्शन कर समाज कि खुशहाली कि कामना की जाती है। इसके बाद प्रधान जिया बाबा के घर पर सभी जिया बाबाओं को एक जगह बिठाया जाकर जोहार भेंट कार्यक्रम कि शुरुवात की जाती है ।जिया बाबाओं को फूलमाला पहनाया गया एवं गमछा भेंट किया गया। तत् पश्चात पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गीदम श्री पीलाराम सिंह द्वारा जोहर भेंट कार्यक्रम के बारे में पूर्वजों के द्वारा चली आ रही ,इस परंपरा में चीतल मार के दिन फागुन मंडई में हम सभी इकट्ठा होकर जोहर भेंट कार्यक्रम जिया बाबा के घर में करते हैं। उसके पश्चात सभी एक जगह इकट्ठा होकर भोजन बनाकर भोजन करते हैं ,और साथ में समाज के लोगों के द्वारा वहां पर भी जोहर भेंट कार्यक्रम की जाती है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को जोहार भेंट कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना है। आज के युवा पीढ़ी एकजुट होकर समाज को संगठित बनाकर रखने,साथ ही समाज के सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर आगे लाने हेतु समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कलार समाज द्वारा दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाता है। इस अवसर पर मां दंतेश्वरी मंदिर के चारों जिया बाबा एवं कलार समाज के क्षेत्र अधिकारी सेठिया शंकर सेठिया, पीला राम सिन्हा,शंभूधर कड़ेयारी, सुखराम कड़ेयारी ,रूपचंद, शीतल ,श्याम सुंदर श्रीनाथ, राम ,सुकुलधर सेठिया ,सीताराम सेठिया, अनंत राम, संजय, श्रीधर, सोनधर,भीमसेन सिन्हा सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer