जिला प्रतिनिधि ब= भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण प्रणाली में आ रही व्यवहारिक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक दिवसीय आंदोलन किया। उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नाम ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि नई टीएचआर वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को आधार और ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है, जिससे कई व्यवहारिक समस्याएं सामने आ रही हैं। कई हितग्राहियों के पास मोबाइल नहीं है या वे ओटीपी साझा करने में असमर्थ हैं, जिससे राशन वितरण प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा, दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या और कार्यकर्ताओं को दिए गए मोबाइल में तकनीकी दिक्कतें भी वितरण कार्य में बाधा बन रही हैं। बस्तर संभाग के अति संवेदनशील इलाकों में मोबाइल उपयोग पर पाबंदी है, जिससे कार्यकर्ताओं के लिए फेस कैप्चर और हाजिरी प्रक्रिया को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।
संघ ने मांग की कि बस्तर संभाग की जमीनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमों में शिथिलता दी जाए, ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्बाध रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।